Lucknow: A massive explosion occurred on the roof of the house

सूचना पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लखनऊ के नगराम कस्बे के हरदोइया गांव में रविवार दोपहर एक मकान की छत पर जोरदार धमाका हुआ। छत पर पड़ी टिनशेड दूर जा गिरी और छज्जा जमींदोज हो गया। मकान में दरारे आ गईं। पड़ोसी के मकान की टिनशेड भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। मकान मालिक से पूछताछ कर जानकारी ली। छत पर रखे पटाखे जस के तस मिले। शुरुआती जांच के बाद पुलिस का दावा है कि आकाशीय बिजली गिरने से हादसा हुआ। बारूद से विस्फोट के साक्ष्य नहीं मिले हैं।

गांव निवासी मुनव्वर लुधियाना में रहकर सिलाई का काम करते हैं। यहां उनकी पत्नी परवीन और बेटी चांदनी रहती है। दोपहर करीब एक बजे अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि इलाके में हड़कंप मच गया। छज्जा भरभराकर ढह गया। सूचना पर पुलिस के साथ दमकल की टीम और बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा। एसीपी मोहनलालगंज नितिन सिंह के मुताबिक, छत पर पटाखों की खेप रखी थी। पहले यही बताया गया था कि उसी में विस्फोट हुआ है लेकिन जांच में बारूद के विस्फोट होने की पुष्टि नहीं हुई। पटाखे भी सुरक्षित मिले हैं। सीपी का कहना है कि आकाशीय बिजली गिरने से हादसा हुआ है।

चंद मिनट पहले छज्जे के नीचे से हटे थे बच्चे

चांदनी पांच-छह बच्चों को रोजाना ट्यूशन पढ़ाती हैं। रविवार दोपहर को भी वह मकान के बाहर बच्चों को पढ़ा रही थीं। जैसे ही बच्चे हटे वैसे ही धमाका हुआ। उधर, पड़ोसी राकेश के घर के बाहर पड़ा टिनशेड ढह गया, जिसके नीचे बंधे मवेशी दब गए। हालांकि, उनको भी सुरक्षित निकाल लिया गया।

इसलिए रखी थी पटाखों की खेप

पुलिस के मुताबिक, मुनव्वर दीवाली के समय पटाखों की दुकान लगाते हैं। इसके लिए लाइसेंस भी लेते हैं। उनके परिवार वालाें ने बताया कि दीवाली के वक्त जो पटाखे बच गए थे, उनको छत पर रख दिया था। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *