मेजर जनरल डॉ. अमित देवगन को अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को उनकी नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया। डॉ. अमित देवगन कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन साल के लिए कुलपति पद पर रहेंगे।
कुलपति पद के लिए अंतिम साक्षात्कार 19 जनवरी को हुआ था। विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. संजीव मिश्रा का कार्यकाल करीब चार महीने समाप्त हो चुका है। नए कुलपति की नियुक्ति तक राज्यपाल के निर्देश पर कार्यवाहक कुलपति की जिम्मेदारी निभा रहे थे। डॉ. अमित देवगन ने आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और पीडियाटि्रक्स में एमडी की उपाधि हासिल की। मेजर जनरल डॉ. देवगन सेना के शोध,शिक्षण और प्रबंध संस्थानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। इससे पहले वह लखनऊ में आर्मी मेडिकल कोर के कॉलेज के कमांडेंट के तौर पर वर्ष 2023-24 में तैनात रह चुके हैं। डॉ. देवगन ने अगले सप्ताह कार्यभार ग्रहण करने की बात कही है। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.बिपिन पुरी के बाद वह राजधानी में कुलपति बनने वाले दूसरे सेना के डॉक्टर बन गए हैं।
