भारत के खिलाफ लड़ने की बात कहकर राजद्रोह करने के आरोपों पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, केसी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी पर दायर परिवाद पर आपत्ति दाखिल करने के लिए कोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी किया है। एमपीएमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम आलोक वर्मा ने सुनवाई के लिए पांच जनवरी की तारीख तय की है।

Trending Videos

इसके पहले परिवादी नृपेंद्र पांडे ने कोर्ट में नौ सितंबर को परिवाद दायर करके बताया था कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 15 जनवरी को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस के नव निर्मित मुख्यालय के लोकार्पण के अवसर पर बयान देते हुए कहा कि हम आरएसएस, बीजेपी और भारत के खिलाफ लड़ रहे है। कहा गया कि राहुल का यह वक्तव्य की वह भारत के खिलाफ लड़ रहे है राष्ट्रद्रोह व राजद्रोह है। 

राहुल गांधी ने पूरे संतुलित मनः स्थिति और सोच समझकर बयान दिया है। राहुल और उनके सहयोगी इंडिया गठबंधन के लोग बार बार झूठ बोलकर, आपराधिक षड्यंत्र रचकर सांविधानिक संस्थाओं, पदों पर कार्य कर रहे जिम्मेदारों के प्रति जहर भरकर देश को गृहयुद्ध में झोंकने का काम कर रहे हैं। कहा गया कि राहुल गांधी कई बार कोर्ट में अपने कृत्यों के लिए माफी मांग चुके हैं। कई मामलों में कोर्ट से जमानत लेने वाले राहुल ने यह देश विरोधी बयान वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के सामने दिया। मगर, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल ने बयान का कोई खंडन नहीं किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *