लखनऊ। सरकारी अस्पतालों के नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में आई फ्लू के मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। बलरामपुर अस्पताल में ओपीडी में रोजाना पहुंच रहे करीब 200 मरीजों में से 100 से अधिक आई फ्लू के निकल रहे हैं। चिंता की बात यह है कि इनमें बच्चों की भी काफी तादाद है।

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव गुप्ता ने बताया कि यह इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है। हालांकि, संक्रमित से दूर रहकर इससे बचा जा सकता है। लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर ने बताया कि नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में हर दिन 50-60 मरीज आई फ्लू के निकल रहे हैं, जिनमें 25-30 बच्चे होते हैं। सिविल अस्पताल के नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में भी रोजाना आई फ्लू के 70-80 मरीज आ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि बीते दिनों में आई फ्लू के केसों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। उधर, रानीलक्ष्मीबाई, बीआरडी महानगर, ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय समेत अन्य सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में भी इसके रोजाना 20-25 मरीज आ रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक, जिले के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में आई फ्लू के रोजाना 250 से अधिक नए मरीज मिल रहे हैं।

आई फ्लू से ऐसे करें बचाव

बलरामपुर अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव गुप्ता ने बताया कि आई फ्लू से बचने के लिए चश्मा जरूर लगाएं। संक्रमित के संपर्क में आने से बचें। एक-दूसरे की तौलियां का इस्तेमाल न करें। हाथ मिलाने से परहेज करें। बाहर से घर आने पर ठंडे पानी से आंखें धुलें।

फिटकरी के पानी से धोए आंखें

राजकीय आयुर्वेद कॉलेज के चिकित्सा अधिकारी डॉ. धमेंद्र ने बताया कि फिटकरी को पानी में डालकर सुबह-शाम आंखें धोएं। इसके अलावा आंखों में सुबह-शाम गुलाब जल डालें। हाथों को बार-बार सैनिटाइज करते रहें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *