इंडिगो की उड़ानों के निरस्तीकरण का संकट छह दिन बाद बुधवार को खत्म हो गया। सभी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन होने से यात्रियों को राहत मिली। बुधवार को दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-6350 कोलकाता डायवर्ट कर दी गई। वहीं, मुंबई से लखनऊ आने वाली एअर इंडिया की एआई-2491 आधे घंटे लेट रही। लखनऊ से बंगलूरू जाने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की आईएक्स-1959 पौन घंटे देरी से पहुंची।
अमौसी एयरपोर्ट पर चार दिसंबर से इंडिगो की उड़ानों के निरस्त होने के कारण अफरातफरी मची हुई थी। कुछ ही दिनों के अंदर लखनऊ एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 170 उड़ानें उड़ानें निरस्त हुईं, जिससे करीब 25 हजार यात्री प्रभावित हुए। बुधवार को हालात सामान्य होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि बीते शुक्रवार को सर्वाधिक 46 उड़ानें निरस्त हुई थीं। शनिवार को इनकी संख्या 44, रविवार को 36, सोमवार को 26 व मंगलवार को घटकर 15 तक पहुंच गई थी। बुधवार को सुबह से ही एयरपोर्ट पर इंडिगो की उड़ानों की आवाजाही सामान्य रही। अहमदाबाद, हैदराबाद और बंगलूरू की उड़ानें सामान्य होने से यात्रियों को राहत मिली।
