लखनऊ। चोक सीवर के कारण अलीगंज वार्ड में करीब पचास लाख की लागत से छह महीने पहले बनी सड़क बर्बाद हो गई है। मैनहोल से निकलने वाले गंदे पानी से सड़क दस मीटर तक उखड़ गई और गड्ढे हो गए हैं, जो बढ़ते ही जा रहे हैं।

अलीगंज में नीरा नर्सिंग होम के सामने से चंद्रलोक काॅलोनी के अंदर की ओर जाने वाले न्यू जनपथ रोड दो साल तक खराब रहने के बाद छह महीने पहले ही बनी है। नगर निगम ने सड़क बनाने पर करीब 50 लाख रुपये खर्च किए। इस सड़क किनारे पांडेय टोला और मेहंदी टोला बस्ती है, जिसका सीवर लाइन इसी सड़क से जाने वाली मेन सीवर लाइन में मिलती है। उनके मैनहोल चैंबर सड़क के बीच में बने हैं। सीवर लाइन कई साल से चोक है। उसका कोई निदान नहीं किया जा रहा है। इस कारण बीच सड़क बने मैनहोल उफनाते रहते हैं। सड़क बनने के बाद दो महीने तो सब ठीक रहा, मगर अब फिर मैनहोल उफना रहा है। शिकायत पर सीवर का काम करने वाली निजी कंपनी शुएज इंडिया ने मैनहोल चैंबर को ठीक किया, मगर उसका कोई फायदा नहीं हुआ। सीवर सड़क पर उफनाता रहा और नई बनी सड़क बर्बाद हो गई। दस मीटर से अधिक सड़क उखड़ चुकी है। वहीं इसके कारण जाम लगता है और हादसे भी होते हैं।

लालबाग में भी सीवर से खराब हो रही नई सड़क

स्मार्ट सिटी योजना के बजट से चार महीने पहले ही लालबाग क्षेत्र में आने वाली बीएन वर्मा रोड को बनाया गया है। इस रोड पर सीवर लाइन कई जगह चोक हैं, जिसके कारण पानी सड़क पर आता है और सड़क उखड़ रही है। जगत नरायण रोड पर सिटी स्टेशन के पास भी करीब चार महीने पहले बनी सड़क को सीवर लाइन का काम करने वाले ठेकेदार ने काट दिया है। ऐसे में नई बनी सड़क बर्बाद हो रही है। इसे लेकर नगर अभियंता पुनीत ओझा की ओर से जलकल और शुएज कंपनी के अलावा स्मार्ट सिटी महाप्रबंधक को भी पत्र लिखा गया है।

सीवर साफ करने वाली कंपनी से कराएंगे सड़क की मरम्मत

नगर अभियंता पुनीत ओझा कहते हैं, सीवर के कारण सड़क उखड़ने की जानकारी मिली है। सीवर साफ करने वाली कंपनी को कहा भी गया था कि वह सीवर लाइन को ठीक करे। उसके बाद भी समस्या बनी हुई है। सीवर के पानी के कारण सड़क खराब हुई, इसको लेकर निजी कंपनी को पत्र लिखेंगे और उनसे सड़क की मरम्मत भी कराई जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *