
जापान के राजदूत ओनो केइची शुक्रवार को लखनऊ स्थित इंडियन ब्लाइंड एंड पारा जूडो अकादमी पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी, जापान के मिनिस्टर नोरियाकी अबे, प्रथम सेक्रेटरी मयूमी सुबक़िमोटो, तृतीय सेक्रेटरी माहो हक़माता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।