
यूपी की राजधानी लखनऊ में टेढ़ी पुलिया चौराहे से इंजीनियरिंग कॉलेज की तरफ जाने वाली रोड पर रविवार की देर शाम करीब 18 फीट धंस गई। सोमवार की सुबह उसके मरम्मतीकरण का काम शुरू किया गया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है। दूसरी तरफ से यातायात सुचारू है। मौके पर पुलिस भी तौनात है।