
{“_id”:”691ac3841fe4fdd5c709782d”,”slug”:”video-video-lkhanauu-ma-kasarakhaugdha-aaraob-ka-cara-nae-palra-para-paugdhana-lga-chhata-2025-11-17″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Video : लखनऊ में केसरीखेड़ा आरओबी के चार नए पिलर पर पड़ने लगी छत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

केसरीखेड़ा रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य जिन चार पिलरों (संख्या 12, 13, 14 और 15) के कारण रुका था, उन पर छत (गार्डर) डालने का काम शुरू हो गया है। ये पिलर अधिग्रहित की गई जमीन पर बनाए गए हैं। अगले 15 दिनों में रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले चार अन्य पिलरों का काम भी शुरू होने की उम्मीद है।
निगम ने मार्च तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इन पिलरों का काम पूरा होते ही, रेलवे क्रॉसिंग वाले हिस्से को छोड़कर बाकी पूरा ओवरब्रिज तैयार हो जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर गार्डर रखने के लिए चार पिलरों की पाइलिंग की गई थी, जिसे जांच के लिए भेजा गया है। उम्मीद है कि 10 से 12 दिनों में जांच रिपोर्ट आ जाएगी। रिपोर्ट आते ही रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर पिलर का निर्माण शुरू हो जाएगा।