लखनऊ में क्रिकेट खेलते समय ट्रांसफार्मर से चिपककर बच्चे की मौत

राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां खेलने के दौरान सात वर्षीय फहद ट्रांसफार्मर में आ रहे करंट में चिपक गया। उसे आनन फानन सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। घटना से घरवाले बिलख उठे। 

घटना कैसरबाग थाना क्षेत्र के विधानसभा उपकेंद्र के तहत आने वाले फूलबाग शंकरपुरी कॉलोनी की है। यहां सुबह कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इसी समय गेंद ट्रांसफार्मर के पास चली गई। गेंद उठाते समय फहद ट्रांसफार्मर से छू गया। करंट लगने से झुलसकर वहीं गिर गया। 

साथियों ने देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास और घर के लोग भागकर पहुंचे। बच्चे को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन, उसकी जान नहीं बच सकी। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर की जाली खुली होने से यह घटना हुई है। कई बार लाइनमैन से इसकी शिकायत की गई। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। लापरवाही ने आज एक बच्चे की जान ले ली।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *