
राजधानी लखनऊ में गुरुवार की रात अमीनाबाद पार्क में हज़रत मोहम्मद साहब के 1500वें जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर मरकज़ी मिलादुन्नबी कमेटी की ओर से जश्न-ए-मिलादुन्नबी व अखिल भारतीय नातिया मुशायरे का आयोजन किया गया। इसमें मौलाना जहांगीर आलम ने लोगों को संबोधित किया।