– अयोध्या रोड से वाहन कमता तिराहे से शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन कमता तिराहे, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे, समतामूलक चौराहे, लालबत्ती चौराहे, करियप्पा चौराहे, तेलीबाग चौराहे, बाराबिरवा चौराहे या इंदिरा नहर चौराहे से होकर किसान पथ जा सकेंगे।
– शहीद पथ कानपुर रोड तिराहे से वाहन शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, अयोध्या रोड की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन बाराबिरवा चौराहे, बंगलाबाजार चौराहे, तेलीबाग चौराहे, करियप्पा चौराहे, लालबत्ती चौराहे, 1090 चौराहे, दरोगाखेड़ा होते हुए किसान पथ होकर जा सकेंगे।
– सुल्तानपुर से आने-जाने वाले बड़े वाहन अहिमामऊ की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन कबीरपुर तिराहे से किसान पथ होकर आ-जा सकेंगे।
– सुल्तानपुर रोड की तरफ से आने वाले वाहन अमूल तिराहे से अहिमामऊ चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन अमूल तिराहे से ही डायवर्ट होकर लुलु मॉल कटिंग से शहीद पथ पर चढ़कर जा सकेंगे।
– उतरेटिया अंडरपास चौराहे, रायबरेली रोड, कैंट रोड से बड़े वाहन शहीद पथ पर चढ़कर अहिमामऊ चौराहे, कमता तिराहे, अयोध्या रोड की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन मोहनलालगंज होते हुए तेलीबाग चौराहे, बाराबिरवा चौराहे, करियप्पा चौराहे व हरीकंशगढ़ी से किसान पथ होते हुए जा सकेंगे।
– हुसड़िया अंडरपास चौराहे की तरफ से वाहन अहिमामऊ चौराहे, शहीद पथ कानपुर रोड तिराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन शहर से होकर 1090 चौराहे होते हुए आगे जा सकेंगे।
– लालबत्ती चौराहे की तरफ से बड़े वाहन अहिमामऊ चौराहे, सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, कानपुर रोड की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन लालबत्ती चौराहे से करियप्पा चौराहा, तेलीबाग, बंगला बाजार चौराहे, बाराबिरवा चौराहे से आगे जा सकेंगे।
– सीएमएस मोड़ सुल्तानपुर रोड से अहिमामऊ अंडरपास चौराहे की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन सुल्तानपुर रोड से बांए अंसल होते हुए जा सकेंगे।
– कमता शहीद पथ तिराहे से अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेकर कैंट, पुलिस मुख्यालय, गोमतीनगर की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। सभी वाहन शहीद पथ पर सीधा जाकर मेदांता हाॅस्पिटल से यू-टर्न लेकर जाएंगे। (शहीद पथ पर अहिमामऊ चौराहे पर दोपहर 2 बजे से रात्रि में मैच खत्म होने तक यू-टर्न प्रतिबंधित रहेगा एवं अहिमामऊ रैंप से उतरकर मात्र बाएं ओर जाने की अनुमति होगी।)
– अहिमामऊ से प्लासियो मॉल की तरफ यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। वाहन अहिमामऊ चौराहे, एचसीएल तिराहे, संस्कृत तिराहे से ओवरहेड गोल चक्कर चौराहे होते हुए जा सकेंगे।
