
राजधानी लखनऊ में जानकीपुरम विस्तार स्थित अटल चौराहे को तोड़ दिया गया है। इसको लेकर जानकीपुरम विस्तार संयुक्त कल्याण महासमिति ने रविवार को अनोखा प्रदर्शन किया। महासमिति ने तोड़े गए चौराहे के अवशेष पत्थरों को लेकर प्रदर्शन किया। पत्थर पर लिखी कविताओं को पढ़कर विरोध जताया। सवाल पूछा कि जब तोड़ना ही था… तो आखिर बनाया क्यों था?