
न्याय के लिए भटक रही दिव्यांग
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
{“_id”:”692a6bd9c624dffc850d642a”,”slug”:”the-pain-of-a-disabled-person-in-lucknow-she-said-we-come-here-seeking-justice-but-it-feels-like-our-rig-2025-11-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”लखनऊ में दिव्यांग का दर्द : बोली- न्याय मांगने आते हैं…पर पहले ही कदम पर अधिकार छीने जाने जैसा लगता है”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

न्याय के लिए भटक रही दिव्यांग
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
लखनऊ में पारिवारिक न्यायालय के कैसरबाग स्थित मध्यस्थता केंद्र तक पहुंचना दिव्यांगों के लिए बेहद कठिन है। तीन-चार लोगों का सहारा लेकर ही कोई वहां तक पहुंच सकता है। यदि कोई मददगार नहीं है तो सुनवाई में शामिल हुए बिना लौटना पड़ता है।
शुक्रवार को मध्यस्थता केंद्र यानी वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र (एडीआर) परिसर में कुछ ऐसी ही तकलीफदेह स्थिति देखने को मिली। केंद्र प्रथम तल पर है। ऐसे में रैंप और लिफ्ट न होने से दिव्यांग महिला दो घंटे तक फंसी रहीं। स्थानीय लोग बताते हैं कि ऐसी स्थिति अक्सर देखने को मिलती है।