
{“_id”:”68f46d96fb2442b4a40ec7c5″,”slug”:”video-lkhanauu-ma-nasha-makata-marathana-ka-aayajana-rajayasabha-sasatha-thanasha-sharama-na-thakhaii-hara-jhada-2025-10-19″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”लखनऊ में नशा मुक्त मैराथन का आयोजन, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने दिखाई हरी झंडी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राजधानी लखनऊ में रविवार को आईआईएम रोड स्थित जॉगर्स पार्क के पास नशा मुक्त फुल मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों पर पहचान के लिए रंग डाला गया। राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। मैराथन में विधान परिषद सदस्य अवनीश कुमार मौजूद रहे। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। वहीं इस मैराथन में हिस्सा लेने के लिए दूर-दूर से युवा पहुंचे। सहारनपुर से पहुंचे शिवम कुमार को बचपन से दोनों हाथ नहीं हैं, फिर भी उनका जज्बा कायम है। उन्होंने बताया कि वह नेशनल प्लेयर हैं। इस तरह के आयोजनों में भाग लेते रहते हैं।