
राजधानी लखनऊ में शनिवार को पॉलिटेक्निक चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर डायवर्जन किया गया। निशातगंज की ओर से आने वाले वाहनों को लेफ्ट साइड के लिए भेजा जा रहा है। मुंशी पुलिया चौराहे की तरफ से यूटर्न लेकर कमता की ओर जा सकेंगे। ज्वाइंट सीपी बबलू कुमार के आदेश पर डायवर्जन किया गया। इससे लोगों को काफी घूमकर अपने गंतव्य स्थान के लिए जाना पड़ा। एकदम से ट्रैफिक बढ़ने पर लोगों को घंटों जाम में जूझना पड़ा।