
{“_id”:”6940fe56fe1c8405fa04b0ad”,”slug”:”video-lkhanauu-ma-fatha-sa-jhal-10va-ka-chhatara-2025-12-16″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”लखनऊ में फंदे से झूला 10वीं का छात्र”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

राजधानी लखनऊ में मोबाइल चलाने को लेकर घरवालों ने डांटा तो 10वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। घटना से घर में चीख पुकार मच गई।
बताया गया कि छात्र शानू जायसवाल ने सुसाइड किया है। वह विकास नगर थाना क्षेत्र के जानकीपुरम सेक्टर-सी का रहने वाला था। पढ़ाई में खराब नंबर लाने और मोबाइल अधिक चलाने पर उसे घरवालों ने डांटा था।