
लखनऊ में सोमवार को सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री व्रत किया। यह व्रत हर साल ज्येष्ठ महीने की अमावस्या को रखा जाता है। इस दिन महिलाओं ने पूरे दिन व्रत रखा। वट वृक्ष की पूजा की। इसी कड़ी में आरडीएसओ परिसर स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में वट सावित्री की पूजा के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही। इस दौरान स्मृति, आरती, श्वेता, रूबी और पिंकी आदि ने व्रत का महत्व बताया। मान्यता है कि इस व्रत से पति की उम्र लंबी होती है और दांपत्य जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।