
{“_id”:”68f492aa2ea1d37707003c81″,”slug”:”video-lkhanauu-ma-rakashha-matara-rajanatha-saha-na-samathayaka-kathara-ka-kaya-lkarapanae-lga-ka-kaya-sabthhata-2025-10-19″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सामुदायिक केंद्र का किया लोकार्पण, लोगों को किया संबोधित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राजधानी लखनऊ में रविवार को जानकीपुरम के सेक्टर-एफ में निर्मित सामुदायिक केंद्र का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम एलडीए की तरफ से आयोजित किया गया। इसमें शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे। उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा, विधायक नीरज बोरा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सामुदायिक केंद्र का लोकार्पण किया। यह एचएएल के सीएसआर फंड से 6 करोड़ रुपये से 25 हजार वर्ग फीट में बनाया गया है। यह केंद्र आधुनिक सुविधाओं से लैस पूरी तरह वातानुकूलित है। इस दौरान रक्षा मंत्री ने भारत रत्न व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की मूर्ति का भी वर्चुअली अनावरण किया।