
लखनऊ के बक्शी का तालाब स्थित सरैया प्राथमिक विद्यालय में आज शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से समर कैंप की शुरुआत की गई। इस दौरान स्कूल में बच्चों ने आर्ट, योगा, नृत्य, गीत संगीत के साथ बच्चों ने खेल प्रतियोगिता आयोजित की। लखनऊ के अलग अलग उच्च व कंपोजिट सरकारी स्कूलों में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक श्याम किशोर तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश, खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति शुक्ला मौजूद रहे।