
राजधानी लखनऊ में शनिवार को हजरतगंज चौराहे पर डायवर्जन लागू किया गया है। यहां साहू सिनेमा की तरफ से अटल चौक की ओर आने वाले वाहनों को चौराहे से पहले बाईं ओर डायवर्ट करके श्रीराम टावर की तरफ भेजा गया। इससे राजभवन और सिविल अस्पताल जाने वाले लोगों को श्रीराम टावर से घूमकर हजरतगंज चौराहे आना पड़ा।