
राजधानी लखनऊ स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय में गुरुवार की शाम छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गई। इसके बाद एक पक्ष के आक्रोशित छात्रों ने कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के आवास का घेराव किया। आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस छात्रों को समझाने का प्रयास करती रही।