
लखनऊ एयरपोर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ने यूजर डवलपमेंट फीस (यूडीएफ) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। इससे लखनऊ से उड़ान भरने वाले विमानों का किराया पहली जुलाई से महंगा हो जाएगा। यह फीस तीन साल तक चरणबद्ध तरीके से बढ़ाई जाएगी। इस वर्ष घरेलू उड़ानों के टिकट 750 व अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के टिकट 1350 रुपये बढ़ेंगे। अगले साल घरेलू उड़ानों के टिकट 850 व अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के टिकट 1400 रुपये महंगे होंगे। वर्ष 2025 में घरेलू उड़ानों के टिकट 950 व अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के टिकट 1480 रुपये महंगे हो जाएंगे।
अमौसी एयरपोर्ट की कमान अडाणी समूह के पास है। फरवरी में एयरपोर्ट विकास के लिए फंड जुटाने के बाबत रेगुलेटरी अथॉरिटी को यूडीएफ चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया था। यह टिकट में शामिल होता है, जिससे एयरपोर्ट पर विकास कार्यों और यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जाता है। मंथन के बाद प्रस्ताव पर सहमति दे दी गई। इससे पहली जुलाई से एयर टिकट महंगे हो जाएंगे। लखनऊ से दिल्ली की उड़ानें अभी औसतन तीन से चार हजार रुपये में मिल रही हैं। पहली जुलाई के बाद इनके टिकट पांच से छह हजार रुपये तक में बिक रहे हैं। ऐसे ही अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटें भी 1350 रुपये महंगी हो जाएंगी। हालांकि, पहले से टिकट बुक करवाने वालों के संबंध में अभी कोई आदेश नहीं आया है।
एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि अमौसी एयरपोर्ट से रोजाना 120 उड़ानों की आवाजाही होती है। इनमें 105 घरेलू और 15 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं। हवाईअड्डे पर नया टर्मिनल टी-थ्री बनाया जा रहा है, जबकि चौथे के लिए पर्यावरण विभाग की क्लीयरेंस मिल चुकी है। लखनऊ एयरपोर्ट से हर साल करीब 55 लाख यात्री सफर करते हैं। साल दर साल यह संख्या बढ़ती जा रही है। वर्ष 2026 तक यह संख्या 90 लाख तक पहुंच सकती है।
…तो और महंगा होता हवाई सफर
अडानी एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से दिए गए प्रस्ताव में घरेलू उड़ानों के टिकट के लिए पहले वर्ष यूडीएफ 930, दूसरे साल 977 व तीसरे वर्ष 1025 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव था। इसी तरह अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के लिए यूडीएफ तीनों वर्षों के लिए क्रमशः 2500, 2625 व 2756 रुपये रखा था। हालांकि, रेगुलेटरी अथॉरिटी ने इन दोनों में कटौती करते हुए फीस बढ़ाई है।
