Lakhan murder case 40 thousand recovered to free the youth in murder case registered

आगरा पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के चर्चित लखन हत्याकांड के मामले में ट्रांस यमुना थाने में पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया गया। छुड़ाने के नाम पर उसके परिजन से तीन युवकों ने मीडियाकर्मी बनकर 40 हजार रुपये वसूल लिए। महिलाओं को डराया-धमकाया। इस मामले में तीन युवकों के विरुद्ध रंगदारी वसूलने का केस दर्ज किया गया है।

नगला किशनलाल दर्शन नगर के योगेश कुमार ने बताया कि उनके पास 19 अक्तूबर को अनिल चौधरी ने कॉल किया। कहा कि वह मीडियाकर्मी है। लखन हत्याकांड में अपने भाई कुलदीप को बचाना है तो 50 हजार रुपये दे दो, मैं उसे थाने से छुड़वा दूंगा। इसके बाद अपने दो साथियों मनोज कुमार व रूपेंद्र चौधरी से भी फोन करवाया। मैंने मना कर दिया। जब वह घर पर मौजूद नहीं था तब तीनों युवक उसके घर आ धमके।

परिजन को धमकाया कि वह कुलदीप का एनकाउंटर भी करवा सकते हैं। उसकी पत्नी को भी जेल जाना पड़ेगा। तीनों युवकों के धमकाने पर उसके परिजन ने 40 हजार रुपये रूपेंद्र चौधरी को दे दिए और 10 हजार रुपये बाद में देने को कहा। इसके बाद तीनों ने धमकाया कि इस बारे में किसी को बताया तो तुम्हें फंसवा देंगे। डर के कारण थाने में शिकायत करने नहीं आया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें – यूपी: बेटी की शादी का कार्ड देख मां के छूटे पसीने, पति ने पीठ पीछे कर दिया बड़ा कांड; दर्ज हुआ मुकदमा

जिसके लिए वसूली की, वह थाने से छूटा

तीनों युवकों ने कुलदीप नामक जिस युवक को छुड़वाने के लिए वसूली की थी। उसे पुलिस ने पूछताछ के बाद थाने से छोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को लखन हत्याकांड के सिलसिले में हिरासत में लिया गया था। उसके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिले तो छोड़ दिया गया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *