Tax evasion in Lalitpur's Mahroni Mandi, hundreds of quintals of soybean going to Madhya Pradesh without paying duty

महरौनी नगर में स्थित गल्ला मंडी में टैक्स चोरी का खेल व्यापारियों व मंडी स्टाफ की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर हो रहा है। आरोप है कि अधिकांश अनाज से लदे वाहन बगैर मंडी शुल्क जमा किए ही मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ क्षेत्र में जा रहे हैं, जिससे सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है। इस मंडी से रोजाना सैकड़ों क्विंटल अनाज ट्रैक्टरों में लादकर बाहर भेजा जाता है। अभी हाल में मध्यप्रदेश में सोयाबीन की खरीद चल रही है, जिसके चलते महरौनी मंडी से सोयाबीन की खरीदकर लोग मध्यप्रदेश में बेच रहे हैं। जानकारी के अनुसार यहां के लोगों की रिश्तेदारियां भी मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में हैं व व्यापारियों के तार भी मध्यप्रदेश से जुड़े हुए हैं। रबी सीजन में गेहूं आता है और मध्यप्रदेश में गेहूं महंगा होने से यहां मंडी से गेहूं बगैर मंडी शुल्क जमा के मंडी कर्मचारियों और व्यापारियों की सांठगांठ से मध्यप्रदेश भेजा जाता है। किसानों ने बताया कि महरौनी मंडी में जितनी उपज आती है उसका 25 प्रतिशत उपज मध्यप्रदेश में मंडी शुल्क चोरी कर भेजी जाती है। जिससे मंडी परिषद को वर्ष भर में लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि मंडी परिसर में सुरक्षा के लिए होमगार्ड भी ड्यूटी करते हैं तो वह ट्रैक्टर चालाक से बिना पूछताछ के रुपये लेकर उन्हें निकाल देते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *