Child dies due to entanglement in saree while swinging in Lalitpur

demo pic…
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


नाना-नानी के यहां आए कक्षा चार में पढ़ने वाले दस वर्षीय छात्र अटारी पर डले साड़ी के झूले पर झूलते समय साड़ी के फंदे में फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मध्य प्रदेश के अशोक नगर अंतर्गत ग्राम सकवारा निवासी मनोज रैकवार का दस वर्षीय पुत्र राज अपनी मां के साथ ग्राम रजवारा में अपने नाना हरगोविंद के यहां कुछ दिन पूर्व आया था। बृहस्पतिवार को राज अपने नाना नानी के घर अटारी में डले साड़ी के झूले पर अकेला झूल रहा था जबकि अन्य परिजन नीचे घरेलू कार्य करने में जुटे थे। 

दोपहर के समय जब राज की मामी अटारी पर पानी लेने के लिए गई तो यहां झूले की साड़ी के फंदे में भांजे राज का गला फंसा देखा। चीख पुकार सुनकर अन्य परिजन अटारी में पहुंचे। आनन फानन में राज के गले में फंसे फंदे को अलग किया और जिला अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने राज के शरीर का परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

मृतक राज कक्षा चार का छात्र था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने मौत का कारण साड़ी के झूला पर झूलते समय गले में फंदा लग जाने से मौत हो जाने की बात बताई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीशंकर चंद ने बताया कि दस वर्षीय किशोर के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं मौत के कारण की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *