
{“_id”:”693c111b21b63d788b0968b0″,”slug”:”video-fake-doctor-working-at-lalitpur-medical-college-on-brother-in-laws-degree-arrested-sp-mohammad-mushtaq-gives-information-2025-12-12″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”ललितपुर मेडिकल कॉलेज में जीजा की डिग्री पर नौकरी करने वाला फर्जी चिकित्सक गिरफ्तार, जानकारी देते एसपी मोहम्मद मुश्ताक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

अमेरिका में बैठे अपने जीजा डॉ राजीव गुप्ता की चिकित्सकीय डिग्री का प्रयोग कर मेडिकल कॉलेज में कार्डियोलॉजिस्ट बनकर नौकरी करने का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस ने आरोपी अभिनव सिंह निवासी तालाबपुरा, हाल आरएलएम कॉलेज के पास खुरई जनपद सागर मध्य प्रदेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से कागजात भी बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया। मालूम हो कि अभिवन सिंह ने मेडिकल कॉलेज में ओपीडी के साथ कार्डियोलॉजी विभाग में तीन साल तक मरीजों का इलाज कर रहा था। बहन के द्वारा डिग्री को लेकर लगाए आरोपों को लेकर डीएम सत्यप्रकाश ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। जिसमें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य मयंक कुमार शुक्ला और सीएमओ इम्तियाज अहमद शामिल थे। तीनों ने पूरे मामले की जांच की तो आरोप सही पाए गए थे और पाया था कि अभिनव सिंह ने अपने जीजा की पहचान को चोरी किया और फर्जी डाक्टर बन गया। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद डिप्टी सीएमओ रामनरेश सोनी की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की थी। जिसके बाद एसपी ने आराेपी को गिरफ्तार करने के लिए चार टीमें बनाई थी।