Death of a woman by beating with a stick

महिला की उपचार के दौरान मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

झांसी के मऊरानीपुर के बसरिया गांव में बुधवार शाम एक खेत में बकरी घुस गई। इससे नाराज होकर खेत मालिक ने बकरी की रखवाली कर रही महिला को लाठियों से बुरी तरह पीटकर अधमरा कर दिया। गंभीर हालत में महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी खेत मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

 

बसरिया गांव निवासी बिहारी प्रजापति की पत्नी पुख्खन देवी (40)  बुधवार को अपनी बकरियां चराने के लिए खेतों की तरफ गई थी। उनमें से कुछ बकरियां मानवेंद्र सिंह के खेत में घुस गई। इस बात पर मानवेंद्र सिंह झगड़ा करने लगा। इसी दौरान उसने लाठियों से पुख्खन देवी पर हमला कर दिया। उसे अधमरा करके वह खेत से भाग खड़ा हुआ। 

 

करीब एक घंटे तक पुख्खन देवी खेत पर ही घायल अवस्था में पड़ी रही। आरोपी मानवेंद्र के दादा ने उनके घर जाकर बताया कि पोते ने पुख्खन को पीट दिया। वह खेत पर पड़ी हैं। इसके बाद परिजन खेत पर पहुंचे। घायल पुख्खन को मऊरानीपुर सीएचसी पर ले गए। वहां से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान महिला से मौत हो गई। पुख्खन के एक बेटा रवि और एक बेटी ज्योति है। दोनों की शादी हो चुकी है। एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी का कहना है कि बकरी के खेत में घुसने के विवाद में महिला की हत्या हुई है। तहरीर लेकर आरोपी के खिलाफ करवाई जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *