
आगरा की बजाय भरतपुर ट्रैक पर दौड़ी हाईस्पीड ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों ने ओडिशा के बालासोर रेल हादसे से कोई सबक नहीं लिया है। बयाना रेलवे स्टेशन पर ऐसी ही लापरवाही एक और बड़े हादसे का सबब बन सकती थी। हालांकि लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते इमरेजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया। इस वजह से करीब आधा घंटे ट्रेन बायान स्टेशन पर ही खड़ी रही। घटना रविवार शाम की है। रेलवेे ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।