Shocked by electric wire in Siddharthnagar girl drowned after falling into pit

रोते बिलखते परिजन, इनसेट में मृतक।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


सिद्धार्थनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां डुमरियागंज थाना क्षेत्र के मोतीगंज चौराहे स्थित काली मंदिर से पूजा करके लौट रही कक्षा पांचवी की छात्रा करंट के झटके से गड्ढे में गिर गई और डूबकर उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नए मकान निर्माण के लिए बिजली कनेक्शन लिया गया था। तार बहुत नीचे थे, पानी की वजह से बालिका दीवार पर चढ़कर जा रही थी। तभी वह तार के संपर्क में आ गई।

तार कटा होने के कारण झटका लगा और उसकी जान चली गई। लोगों का कहना है कि तार नीचे होने के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।

डुमरियागंज क्षेत्र के नगर पंचायत भारतभारी के वार्ड नंबर सात निवासी सुधीराम हैं। उनकी पुत्री प्रिया (12) सावन माह के अंतिम सोमवार को सुबह आठ बजे भारतभारी शिव मंदिर पर जलाभिषेक व पूजा करके वापस मोतीगंज में स्थित काली मां की मंदिर में पूजा करने गई थी।

इसे भी पढ़ें: सोने के नकली सिक्के देकर सराफ को ठगने वाले चार गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *