All tests of patients will be done under one roof

अस्पताल में अपनी बारी का इंतजार करते हुए

अमेठी। कैंसर हो या गुर्दा रोग, ह्दय रोग हो या अन्य गंभीर बीमारी। इन बीमारियों के मरीजों को अभी तक जांच की सुविधा न होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ऐसे मरीजों को होने वाली समस्या से राहत देने की तैयारी की गई है। संयुक्त जिला अस्पताल में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब शुरू करने की तैयारी की गई है। संचारी व गैर संचारी बीमारियों की सभी जांचें एक साथ कराईं जाएंगी। इसको लेकर जिला अस्पताल प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है।

मरीजों को रायबरेली व लखनऊ जाना पड़ रहा

मुख्यालय स्थित संयुक्त जिला अस्पताल के पैथालॉजी चल रही है। अभी तक कंपलीट ब्लड काउंट, लिपिड प्रोफाइल, लीवर प्रोफाइल, शुगर, यू्रिन, एचआइवी, हेपेटाइटिस, डेंगू, मलेरिया सहित अन्य बीमारियों की ही जांच होती है। लेकिन कैंसर, गुर्दा व ह्दय रोग के मरीजों को जांच की सुविधा होने के कारण रायबरेली या लखनऊ जाना पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग ने अब संयुक्त जिला अस्पताल में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब बनाने का निर्णय लिया है।

बीएसएल टू मानक की प्रयोगशाला में चिकनगुनिया, जापानी इंसेफ्लाइटिस, एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम, कालाजार, स्क्रब टाइफस, डेंगू के साथ ही सभी संचारी रोगों से जुड़ी जांचें कराईं जाएंगी। इसके अतिरिक्त कैंसर, हृदय, गुर्दा, मधुमेह सहित अन्य गैर संचारी रोगों के मरीजों की जांच यहां पर हो सकेगी। लैब टेक्नीशियन, माइक्रो बायोलॉजिस्ट, एक बायोकेमिस्ट के साथ पैथोलॉजिस्ट की तैनाती की जाएगी। इसको लेकर कवायद तेज कर दी गई है।

इनसेट संयुक्त जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. बीपी अग्रवाल ने बताया कि इससे मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी। इसके लिए लैब को संचालित करने वाली फर्म के लोग आए थे। जेई से बात चल रही है। इसे दूसरे तल पर संचालित किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *