अलीगढ़ में चंडौस क्षेत्र के गांव टीकरी भवापुर से युवक से शातिरों ने शादी के नाम पर 2.70 लाख रुपये ठग लिए। दोनों बार लुटेरी दुल्हन युवक के जेवर-नकदी भी ले गईं। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों से रुपये वापस दिलाने की मांग की है।
गांव टीकरी भवापुर के हरिज्ञान सिंह (30) पुत्र रंजीत सिंह ने एसएसपी ने नाम दिए शिकायती पत्रमें कहा है कि पांच माह पूर्व अपनी शादी के लिए गांव के दंपती और एक अन्य युवक से संपर्क किया। युवक ने नयाबास थाना अहमदगढ़ बुलंदशहर में रहने वाले एक रिश्तेदार से हरिज्ञान की शादी कराने के लिए संपर्क किया, जिसमें 1.20 लाख रुपये में शादी कराने की बात तय हुई।
टीकरी निवासी एक युवक ने कुछ लोगों पर शादी के नाम पर ठगी करने की शिकायत की है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाी की जाएगी।– धनंजय सिंह सीओ गभाना।