अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा

Updated Mon, 08 Dec 2025 11:10 PM IST

पहली दुल्हन एक रात रहने के बाद सोने के कुंडल व चांदी की पायजेब लेकर सुबह चार बजे रफूचक्कर हो गई। दूसरी दुल्हन भी एक दिन रहने के बाद ही अपनी मां की बीमारी का बहाना लगाकर बिचौलियों के साथ दिल्ली जाने की कह कर चली गई और आज तक वापस नही लौटी।


Two brides of one groom abscond

शादी
– फोटो : सांकेतिक तस्वीर



विस्तार


अलीगढ़ में चंडौस क्षेत्र के गांव टीकरी भवापुर से युवक से शातिरों ने शादी के नाम पर 2.70 लाख रुपये ठग लिए। दोनों बार लुटेरी दुल्हन युवक के जेवर-नकदी भी ले गईं। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों से रुपये वापस दिलाने की मांग की है।

Trending Videos

गांव टीकरी भवापुर के हरिज्ञान सिंह (30) पुत्र रंजीत सिंह ने एसएसपी ने नाम दिए शिकायती पत्रमें कहा है कि पांच माह पूर्व अपनी शादी के लिए गांव के दंपती और एक अन्य युवक से संपर्क किया। युवक ने नयाबास थाना अहमदगढ़ बुलंदशहर में रहने वाले एक रिश्तेदार से हरिज्ञान की शादी कराने के लिए संपर्क किया, जिसमें 1.20 लाख रुपये में शादी कराने की बात तय हुई।


टीकरी निवासी एक युवक ने कुछ लोगों पर शादी के नाम पर ठगी करने की शिकायत की है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाी की जाएगी।– धनंजय सिंह सीओ गभाना।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *