
राजधानी लखनऊ के भूतनाथ मार्केट में घर में घुसकर हुई लूट के दौरान घायल शशि पांडेय गुरुवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंची। उनके गले में लगे सात टांके लगाए गए हैं। उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही है। शेखर अस्पताल के आईसीयू में महिला का इलाज चल रहा था। घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।