
kanpur murder case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर के चकेरी गांधीग्राम में लोहा कारोबारी से पांच लाख की लूट और विरोध करने पर गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक के भतीजे चंदन गौड़ की तहरीर पर छह अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
चकेरी, चंद्रनगर निवासी चंदन गौड़ ने तहरीर में बताया उनके चाचा संजय गौड़ बुधवार शाम को गांधी ग्राम, जीटी रोड स्थित अपनी दुकान (रामा आयरन ट्रेडर्स) में बैठे थे। तभी शाम लगभग 7:30 बजे हाथ में पिस्टल लेकर तीन बदमाश काले रंग की अपाचे से आए और दुकान में रखी नकदी लूटने का प्रयास किया। जब कारोबारी संजय गौड़ ने विरोध किया तो उन्हें गोली मार दी और पांच लाख की नकदी लेकर पीएसी मोड़ की तरफ फरार हो गए थे।
चकेरी इंस्पेक्टर रत्नेश सिंह ने बताया कि छह अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर उनकी तलाश की जा रही है। घटना स्थल तक पहुंचने वाले रास्तों के कुछ सीसीटीवी कैमरों के फुटेज मिले हैं, जिसमें कुछ संदिग्धों की चहलकदमी कैद हुई है। उनकी तलाश में सर्विलांस समेत पुलिस टीमें लगी हुई हैं।
टाटमिल रूट के खंगाले जा रहे कैमरे
जांच पड़ताल में पुलिस को पता चला कि बदमाश टाटमिल चौराहे की तरफ भागे थे। पुलिस अब इस रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। वहीं, पुलिस का दावा है कि लूटी गई रकम पांच लाख रुपये से कम है।
