Aam Admi Party planning for Loksabha Election 2024.

दिल्ली के सीएम व आप नेता अरविंद केजरीवाल।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) हर विधानसभा स्तर पर अपना संगठन तैयार करेगी। पहले चरण में 360 विधानसभा क्षेत्र और 700 विकास खंडों के स्तर पर संगठन तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। यह जिम्मेदारी पार्टी की गठित होने वाली नई पंचायत प्रकोष्ठ को सौंपी गई है। पार्टी कार्यालय में रविवार को हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया है।

आप पंचायत प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल ने बताया कि जल्द ही प्रकोष्ठ की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाना है। इससे पहले पार्टी संगठन को गांव-गांव तक ले जाने की रणनीति तैयार की जानी है। 13 जून से गांव चलो अभियान शुरू किया जाएगा, जो 23 अक्तूबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत प्रत्येक विधानसभा के एक-एक गांव में जनता के बीच पार्टी की नीतियां और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें – राममंदिर निर्माण पर अब तक 345 करोड़ खर्च, दुनिया के कुछ चुनिंदा मंदिरों में होगा शामिल

ये भी पढ़ें – सनबीम स्कूल में छात्रा की मौत: एक किशोर हिरासत में, मामले की तह तक पहुंची एसआईटी, जल्द होगा खुलासा

बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों को पंचायत प्रकोष्ठ निर्माण के लिए प्रभारी बनाया गया है। विनय कुमार सिंह को प्रदेश महासचिव, हिमांशु त्रिपाठी को प्रदेश संगठन मंत्री, सुनील कुमार को सोशल मीडिया अध्यक्ष, दीपशिखा को रुहेलखंड प्रांत संगठन निर्माण प्रभारी और डॉ. विनोद सिंह को काशी प्रांत का संगठन निर्माण प्रभारी बनाया गया है। मोहम्मद सैफ रहमान को प्रयागराज मंडल प्रभारी और विनय पटेल को अयोध्या प्रांत का संगठन निर्माण प्रभारी नियुक्त किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *