
बसपा सुप्रीमो मायावती।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
नगर निकाय चुनाव में अपेक्षित सफलता न मिलने से परेशान बसपाई अब नए सिरे से पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि पहले बूथों को सक्रिय करो। बूथ कमेटियों में बदलाव करो और पार्टी विरोध में काम करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाओ। बसपाइयों ने इस पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
खास तौर से युवाओं को जोड़ने के लिए मुहिम शुरू की जा रही है। लोकसभा चुनाव के रण में उतरने से पहले नगर निकाय चुनाव एक तरह से सेमीफाइनल हुआ। इसमें बसपा मात खा गई। महापौर की तो एक भी सीट बसपा के हाथ नहीं आई जबकि पिछले चुनाव में बसपा के दो महापौर चुने गए थे।
18 मई को बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में बैठक लेकर पार्टी सिपहसालारों को निर्देश दिए कि अब बदलाव करो। नई टीम खड़ी करो और खास तौर से उन लोगों को बाहर का रास्ता दिखाओ जिन्होंने पार्टी के विरोध में ही इस चुनाव में काम किया।
निर्दल को लड़ाया चुनाव
पार्टी में काफी निकायों से ऐसी सूचनाएं भी आई हैं जहां बसपाइयों ने अपने मनमाफिक टिकट न मिलने पर निर्दल प्रत्याशियों को चुनाव लड़ा दिया। नगर पालिका, नगर पंचायत और पार्षद में तो यह हुआ ही पर महापौर चुनाव में भी बसपा का काडर वोटर छिटका।
