Congress leader Salman Khurshid in Lucknow, talks about prepration for Loksabha Election 2024.

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कहा कि जल्द ही विपक्षी दलों की बैठक होगी। इसमें गठबंधन पर विचार किया जाएगा। उन्होंने समान नागरिक संहिता पर कहा कि 2018 में जब लॉ कमीशन का गठन हो चुका था तो अब दोबारा इसके गठन की आवश्यकता क्यों है? उन्होंने मणिपुर हिंसा पर कहा कि इसके लिए पूरी तौर से केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है।

खुर्शीद ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर संगठन की सक्रियता पर जोर दिया। उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने और बूथ कमेटी तैयार रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि देश में नफरत एवं विघटन की राजनीति हो रही है। इस दौरान विभिन्न दलों से आए मो. आसिम नूरी, शायना खां, विशाल वर्मा, उत्कर्ष मिश्रा, राम नरेश जायसवाल, मो इमरान मो मुफीद, तथा सानू आदि ने कांग्रेस की सदस्यता ली।

ये भी पढ़ें – हर हाल में गांवों को मिले 18 घंटे बिजली, छह घंटे के रोस्टर में शामिल होगा कटौती का वक्त

ये भी पढ़ें – यूपी बनेगा आत्मनिर्भर: राजनाथ सिंह का ऐलान, UP में नट-बोल्ट से लेकर ब्रह्मोस मिसाइल तक का होगा निर्माण

म्यूजियम का नाम बदलने का विरोध

कांग्रेस अनुसूचित जाति- जनजाति विभाग के पूर्व चेयरमैन राम बरन गौतम ने दिल्ली की नेहरू मेमोरियल लाइब्रेरी एवं म्यूजियम का नाम बदलकर प्रधानमंत्री म्यूजियम एवं लाइब्रेरी सोसायटी करने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के नाम पर देश की पुरानी धरोहरों का नाम बदल रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *