Lolark Kund Snan 2023 Bath started with the wish of progeny, lakhs of devotees came

लोलार्क कुंड पर स्नान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


संतति और आरोग्य की कामना से श्रद्धालु लोलार्क षष्ठी पर वाराणसी के लोलार्क कुंड में डुबकी लगा रहे हैं। इस बार चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं के कुंड में डुबकी लगाने का अनुमान है। कुंड में स्नान के लिए बुधवार दोपहर से ही पूर्वांचल समेत देश भर के राज्यों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।

गुरुवार ब्रह्ममुहूर्त से ही लोलार्क कुंड पर स्नान चल रहा है। बुधवार को 11 बजे के बाद षष्ठी तिथि आरंभ होते ही श्रद्धालुओं ने लोलार्क कुंड में स्नान शुरू कर दिया। भगवान आदित्य की कृपा के लिए श्रद्धालुओं ने कुंड में डुबकी लगाई और संतति की कामना की। बुधवार देर शाम तक 20 हजार से अधिक लोगों ने लोलार्क कुंड में स्नान किया।

वहीं, दूसरी तरफ उदया तिथि के स्नान के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला भी जारी था। कुंड से लेकर गली और सड़क तक श्रद्धालु स्नान के लिए कतारबद्ध हो गए थे। शाम होते-होते एक कतार सोनारपुरा से आगे तो दूसरी कतार गंगा घाट की तरफ बढ़ चली थी। घाटों पर ही श्रद्धालुओं ने चूल्हा जलाकर भोजन की तैयारियां भी शुरू कर दी थीं। स्थानीय लोगों ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अपने-अपने घरों के दरवाजे खोल दिए थे। किसी ने पानी का इंतजाम किया तो किसी ने चाय का। श्रद्धालुओं की कतार के कारण अस्सी और भदैनी की गलियों में जाम जैसी स्थिति हो गई।

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *