Three people including Krishna Priya of Kashi royal family got relief from varanasi court

वाराणसी कोर्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


धोखाधड़ी के एक मामले में काशी राजपरिवार की कृष्ण प्रिया, इमलाक कॉलोनी निवासी पति अशोक कुमार सिंह और कचौड़ी गली चौक निवासी चंद्रशेखर कपूर के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट पर जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने रोक लगा दी है।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार ने 2012 में कैंट थाने में दर्ज मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ 16 सितंबर को गैर जमानती वारंट जारी किया था। आरोपियों की ओर से अधिवक्ता संजय कुमार चौबे और दीपिका चौबे ने जिला जज की अदालत में निगरानी याचिका दायर की। अदालत ने याचिका पर अग्रिम सुनवाई के लिए 16 नवंबर की तिथि मुकर्रर कर विपक्षी को नोटिस जारी किया है।

नदेसर गोलीकांड के वादी धनंजय सिंह से हुई जिरह

बहुचर्चित नदेसर गोलीकांड में मुकदमे के वादी पूर्व सांसद धनंजय सिंह से शुक्रवार को फिर जिरह की गई। इस मामले में एक आरोपी संदीप सिंह उर्फ पप्पू की ओर से दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-311 के तहत दिए गए आवेदन पर सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) अवनीश गौतम की अदालत ने धनंजय सिंह से जिरह की कार्रवाई दोबारा करने का आदेश दिया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *