Ban on boating in Varanasi for today District administration issued alert, know what is the reason?

वाराणसी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी में आज नौकायन पर अस्थाई रोक लगा दी गई है। प्रशासन का कहना है कि तेज हवा और लहरों के कारण ये फैसला लिया गया है। वाराणसी में नाविकों को निर्देश जारी किए हैं कि अगले निर्देश तक कोई भी नाव लेकर गंगा में ना उतरे। 

वाराणसी में गंगा में नौकायन पर मंगलवार की सुबह तत्काल प्रभाव से अस्थायी रोक लगाई गई है। यह निर्णय तेज हवा और गंगा की लहरों को देखते हुए लिया गया है। कमिश्नरेट की पुलिस को काशी के नाविक समाज ने सहयोग करने को कहा है।

यह भी पढ़ें- 000 का नोट लेने से इंकार: पेट्रोल पंप पर विवाद का वीडियो वायरल, दुकानदार भी कर रहे मना,LIC ऑफिस के बाहर नोटिस

एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि हवा बेहद ही तेज गति से बह रही है। इसके चलते गंगा की लहरें सामान्य नहीं हैं। बलिया में हुए नाव हादसे को देखते हुए नाविक समाज के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई। सभी से कहा गया है कि हवा की गति सामान्य होने तक गंगा में नौकायन पर अस्थायी रूप से तत्काल रोक लगाई जा रही है। नाविक समाज के लोगों ने सहयोग करते हुए नौकायन रोक दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *