Shivpal Yadav in Varanasi: Will meet farmers, visit Circuit House to inquire about party workers

वाराणसी में शिवपाल यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव आज वाराणसी में मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर के प्रभावित किसानों से मिल सकते हैं। शिवपाल सिंह यादव

गुरुवार की शाम सर्किट हाउस पहुंचे। सपा कार्यकर्ताओं ने बाबतपुर चौराहे पर जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। बाबतपुर से काफिले के साथ शिवपाल सिंह यादव सर्किट हाउस के लिए आगे बढ़े।

यह भी पढ़ें- Weather update: तपा रहा है ‘नौतपा’, गर्म हवाओं ने झुलसाया, 41 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा

जहां रास्ते में काजी सराय, हरहुआ, वाजिदपुर, तरना, शिवपुर, भोजूबीर तहसील पर काफिले को रोककर पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। सर्किट हाउस पहुंचने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को फूल मालाओं से लाद दिया। सर्किट हाउस में शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से बारी बारी से मिलकर उनका हालचाल जाना। कुछ देर आराम करने के बाद आजमगढ़ लालपुर रोड स्थित हीरा तुलसी लॉन में वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

इसके अलावा सुडिय़ा स्थित एक वैद्य के यहां गए। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार की सुबह नौ बजे बैरवन गांव मोहन सराय में पुलिस बर्बरता व लाठीचार्ज में पीडि़त किसानों से मिलकर उनका हालचाल जानेंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे लखनऊ रवाना हो जाएंगे। स्वागत करने वालोंं में जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, महानगर अध्यक्ष दिलीप डे दादा, पूर्व विधायक कैलाश सोनकर, वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र यादव ज्ञानू, जिला प्रवक्ता संतोष यादव आदि शामिल रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *