Foreign woman commits suicide in Lucknow, dead body found in in-laws house

Foreign Woman Suicide
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

लखनऊ के आशियाना के सेक्टर-एम में रहने वाली चेक रिपब्लिक की ओकसाना ममचर (27) ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव शनिवार सुबह घर के स्टोर रूम में फंदे से लटका मिला। ओकसाना ने तीन दिन पहले ही बेटे को जन्म दिया था। मंगेतर को चेक रिपब्लिक से आना था। 

वह समय पर घर नहीं पहुंच सका था। इस बात पर ओकसाना काफी परेशान थी। शुरूआती पड़ताल में पुलिस को यह जानकारी हासिल हुई। पोस्टमार्टम कराते हुए यूक्रेन एंबेंसी की मदद से ओकसाना के परिजनों को सूचना दे दी है। आशियाना सेक्टर-एम निवासी जूड अगास्टीन चेक रिपब्लिक में पीएचडी कर रहा है। 

पोलैंड स्थित एक कंपनी में यूक्रेन निवासी ओकसाना ममचर नौकरी कर रही थी। जूड व ओकसाना की मुलाकात पोलैंड में हुई थी। ओकसाना ने जूड से शादी करने की जानकारी पिता को दी, जिस पर वह तैयार नहीं थे। इस पर चेक रिपब्लिक पहुंचकर ओकसाना लिवइन में जूड के साथ रहने लगी। ओकसाना के गर्भवती होने पर जूड अकेले देखभाल करने में सक्षम नहीं था। 

ऐसे में ओकसाना को मां रूथ मीनूवाज के पास भारत में भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि 22 मार्च को ओकसाना अकेले ही चेक रिपब्लिक से अमौसी एयरपोर्ट पहुंची। वहां से आशियाना सेक्टर-एम स्थित ससुराल में गई और सास रूथ मीनूवाज, ननद रुफीना और युवाना के साथ रहने लगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *