अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish

Updated Wed, 03 Dec 2025 12:04 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी ऋषि परंपरा ने किसी की शारीरिक बनावट को किसी की सामर्थ्य को मापने का मानक नहीं बनाया है क्योंकि ऐसे लोगों को परिवार और समाज से संबल देकर समाज की मुख्यधारा में लाया जा सकता है। 


World Disability Day 2025: CM Yogi said – disabled people are neglected due to lack of support from family

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala



विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी ऋषि परंपरा में किसी की दिव्यांगता को कमजोरी नहीं माना गया है। आज दिव्यांगजनों के लिए केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से जो कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वो दिव्यांगजनों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। अक्सर होता है कि दिव्यांगता का शिकार होने पर एक बच्चा परिवार में उपेक्षित कर दिया जाता है। ऐसा बच्चा परिवार और समाज का संबल न मिलने के कारण जिंदगी भर उपेक्षित और कुंठित नजर आता है। जबकि अगर हम उन्हें संबल दे दें तो अच्छे परिणाम आ सकते हैं। सीएम योगी बुधवार को लखनऊ में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर संबोधित कर रहे थे।

Trending Videos

उन्होंने यूपी सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रदेश में खेल और युवा कल्याण विभाग के सचिव ने ओलंपिक में मेडल जीते हैं। चित्रकूट के मंडलायुक्त जो कि दृष्टिबाधित हैं। एक आईएएस के रूप में काम कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें – संपत्तियों का ब्योरा न देने वाले राज्य कर्मियों को नहीं मिलेगी पदोन्नति, सभी विभागाध्यक्ष को कड़े निर्देश जारी



ये भी पढ़ें – सेवा अवधि में कमाए 2.23 करोड़ रुपये, खर्च किए 4.70 करोड़…सीएंडडीएस के पूर्व सीजीएम के खिलाफ केस दर्ज

उन्होंने कहा कि हमारी ऋषि परंपरा ने किसी की शारीरिक बनावट को किसी की सामर्थ्य को मापने का मानक नहीं बनाया है। हर व्यक्ति ईश्वरीय कृति है। अगर हम उन्हें संबल दें तो दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर समाज को लाभांवित कर सकते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें