World Elephant Day 2023 Agra Elephant Conservation And Care Center

World Elephant Day 2023
– फोटो : wildlife sos

विस्तार


विश्व हाथी दिवस हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य हाथियों की रक्षा करना है। इसके साथ ही उनके संरक्षण की आवश्यकता के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना भी है। इस ही उद्देश्य को प्राथमिकता देते हुए, वाइल्डलाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण एवं देखभाल केंद्र में रह रहे हाथियों की देखभाल और वृद्ध हाथियों को प्रदान किए जाने वाली पशु चिकित्सा उपचार एक एहम भूमिका निभाती है।  आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चुरमुरा हाथी संरक्षण ऐसा ही केंद्र है जहां हाथियों की देखभाल की जाती है और यहां मदमस्त होकर हाथी घूमते हैं। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *