वृंदावन के थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में मनचलों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया। घर के बाहर भाई के साथ टहल रही बहन से छेड़छाड़ की। उससे अश्लील इशारे किए तो दोनों ने उसका विरोध किया। आरोपियों ने भाई-बहन को बुरी तरह से पीट दिया और युवती के कपड़े तक फाड़ दिए। शोर शराबा सुनकर जब कुछ लोग उन्हें बचाने के लिए दाैड़े तो आरोपी भाग गए।
गुरुकुल क्षेत्र में एक युवती बुधवार को सुबह अपने भाई के साथ टहल रही थी तभी पांच युवक आ गए। आते ही उन्होंने बहन से अश्लील इशारे करना शुरू कर दिए। जिसका दोनों ने विरोध किया तो उन्होंने दोनों के साथ मारपीट कर दी। पीड़ितों ने परिजन को जानकारी दी तो वह दोनों को थाने लेकर पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में रोहित सैनी, देवेश उर्फ गप्पू निवासी गुरुकुल के पीछे काॅलोनी और दो अन्य युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
