संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Updated Thu, 17 Aug 2023 09:11 AM IST

वृंदावन में बिल्डिंग गिरने से पांच की मौत, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में 15 अगस्त की शाम को जर्जर मकान ढहने से पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आया है। बुधवार को डीएम ने विकास प्राधिकरण और नगर निगम को आदेश दिया। कहा कि जर्जर और अवैध रूप से बने भवनों को ध्वस्त किया जाए। पूर्व में जिनको नोटिस जारी हो चुके हैं, उनके खिलाफ पहले कार्रवाई की जाए। साथ ही नए सिरे से सर्वे भी किया जाए। इसकी रिपोर्ट से एक सप्ताह के भीतर मांगी गई है।
डीएम पुलकित खरे ने बताया कि वृंदावन में गिरासू मकानों का सर्वे करने के लिए समिति गठित की है, जिसमें अपर नगर आयुक्त क्रांतिशेखर सिंह, डिप्टी कलेक्टर रितु सिरोही, डिप्टी कलेक्टर राजकुमार भास्कर, विशेष कार्याधिकारी एमवीडीए प्रसून द्विवेदी, मुख्य अभियंता नगर निगम मथुरा-वृन्दावन एके सिंह, मुख्य अभियन्ता मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण मनोज मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ेंः- Agra News: घर से कोचिंग को निकला कपड़ा व्यापारी का बेटा लापता, आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
