Vedic kidnapping case: Main conspirators Ankush and Shashank sent to jail, history sheeter also arrested

एसएसपी हेमराज मीणा को फ्रेंडशिप बैंड बांधते वैदिक गुप्ता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुरादाबाद के मझोला के बुद्धि विहार से सात वर्षीय वैदिक को अपहरण करने में शामिल रहे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है। हिस्ट्रीशीटर ने अंकुश शर्मा और शशांक के साथ मिलकर बच्चे का अपहरण 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर फिरौती मांगने में इस्तेमाल किया मोबाइल भी बरामद किया है।

बुद्धि विहार सेक्टर 9बी निवासी निजी टेलीफोन कंपनी के टेक्निशियन नवनीत गुप्ता के दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले बेटे वैदिक (7) को पांच अगस्त की शाम अगवा कर लिया गया था। इसके बाद उसके पिता को कॉल कर 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।

पुलिस ने नवनीत के पड़ोसी अंकुश शर्मा और उसके साथी सिविल लाइंस के नवीन नगर निवासी शशांक मेहता उर्फ विक्की गिरफ्तार कर वैदिक को सकुशल बरामद किया था। इसके बाद दोनों आरोपी जेल भेज दिए थे। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट से रिमांड लेकर पूछताछ की थी।

उनसे पूछताछ में पता चला कि इस अपहरण की साजिश में सिविल लाइंस के आशियाना कॉलोनी निवासी हिस्ट्रीशीटर कैलाश कश्यप भी शामिल था। सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि आरोपी कैलाश को गिरफ्तार कर लिया है। वह मूलरूप से छजलैट क्षेत्र निवासी है। यहां आशियाना कॉलोनी में रहकर टेंपो चलाता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें