लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में एक मासूम छात्रा के साथ स्कूल वैन चालक द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला के मुताबिक, उसकी 8 वर्षीय बेटी क्षेत्र के ही एक निजी स्कूल में कक्षा 3 की छात्रा है। वह रोज स्कूल वैन से आती-जाती है। रविवार को बच्ची ने अपनी मां को बताया कि स्कूल का सुमित सिंह नामक वैन चालक पिछले एक सप्ताह से उसे परेशान कर रहा है।
आरोप है कि चालक रास्ते में मौका पाकर उसके साथ गलत हरकतें करता था। बच्ची ने बताया कि आरोपी कभी उसके शरीर को अनुचित तरीके से दबाता और मना करने पर भी नहीं रुकता था। परिजनों के मुताबिक, शनिवार को चालक ने उसे वैन में सबसे आखिरी में घर पहुंचाया और पूरे रास्ते में अनुचित व्यवहार करता रहा, जिससे बच्ची बेहद डर गई। डरी सहमी बच्ची ने परेशान होकर घर पर सारी बात अपनी मां को बताई।
घटना की जानकारी होते ही महिला ने सरोजनी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।