drug dealer of Agra did not go missing with his family but deliberately went to Gujarat

आगरा के दवा कारोबारी का परिवार मिला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र स्थित श्रीनगर कॉलोनी निवासी दवा व्यापारी राजेश शर्मा परिवार के साथ खुद भी चले गए थे। उन पर बाजार की दो करोड़ रुपये की देनदारी थी। वह गुजरात के भावनगर में रह रहे थे। उन्होंने यहां किराये पर फ्लैट लिया था। नए सिम भी खरीद लिए थे। पुलिस को एक परिचित के पास कॉल करने पर सुराग मिले। इसके बाद पुलिस परिवार तक पहुंच गई और मंगलवार को आगरा ले आई।

दवा व्यापारी राजेश शर्मा पत्नी सीमा, बेटे अभिषेक, बहू ऊषा, बेटी काव्या और एक साल के नाती विनायक के साथ 15 अप्रैल को नैनीताल घूमने निकले थे। 23 अप्रैल को वापस आने के बाद घर में नहीं रुके। निजी वाहन से जयपुर चले गए थे। होटल में रुकने के बाद लापता हो गए थे। उनके भाई रमाकांत शर्मा ने गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस कारोबारी की तलाश में लगी हुई थी।

यह भी पढ़ेंः- दरिंदा प्रेमी: ‘तू मेरी न हो सकी तो किसी की न होने दूंगा’, मिलने को बुलाया और दी ऐसी मौत; देखकर कांप गए घरवाले

थानाध्यक्ष सुमनेश विकल ने बताया कि कारोबारी के मोबाइल नंबर बंद जा रहे थे। इससे कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। पिछले दिनों व्यापारी ने परिचित को काॅल किया। पुलिस ने लोकेशन निकाली तो यह भावनगर की आई। छानबीन कर पुलिस व्यापारी तक पहुंच गई। आगरा आने के बाद राजेश ने बताया कि वह परेशान थे। 

यह भी पढ़ेंः- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या: मुंह में ठूंसा कपड़ा, बुरी तरह कुचला, शरीर को चाकू से गोदा; शव देख कांप गए लोग

बताया कि उन पर दो करोड़ रुपये की देनदारी हो गई थी। बाजार के लोग चक्कर काट रहे थे। वह रुपयों का इंतजाम कर रहे थे। इसलिए चले गए थे। उधर, व्यापारी के मिलने पर कुछ लोगों ने पुलिस से संपर्क किया। बताया कि उनका कुछ रुपया बकाया है। अब वो अपना रुपया वापस चाहते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *