Vaishya Samaj protested by tying black band in  businessman murder case in Agra

वैश्य समाज ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में कमला नगर में व्यापारी विनोद गुप्ता हत्याकांड में आरोपियों से मिलीभगत करने वाले पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी की मांग की गई। राष्ट्रीय वैश्य एकता परिषद के पदाधिकारियों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर पंचकुइयां स्थित माथुर वैश्य सभागार के सामने विरोध प्रदर्शन किया। न्याय नहीं मिलने पर 10 अगस्त को कमिश्नरी के घेराव का एलान किया। इस दौरान व्यापारियों की पुलिस से नोकझोंक हुई।

वैश्य एकता परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि विनोद गुप्ता हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों के अलावा भी कुछ लोग शामिल हैं। पुलिस ने उन्हें क्लीनचिट दे दी, क्योंकि थाने के कुछ पुलिसकर्मी उस दबंग से मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी के परिजन को नौकरी व मुआवजा नहीं दिए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस भी पहुंच गई। पुलिसकर्मी प्रदर्शन सड़क की जगह सभागार के अंदर करने की बात कहने लगे। इस पर मृतक व्यापारी की बेटी और भाई ने विरोध कर दिया। व्यापारियों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई।

यह भी पढ़ेंः- 10 लाख की मूंगफली लदा ट्रक लूटा: RTO बन आए लुटेरे, डर से कांपते मिले चालक-खलासी; आपबीती सुन पुलिस रह गई सन्न

विनय अग्रवाल ने बताया कि 10 अगस्त को सुबह 10 बजे माथुर वैश्य सभागार पंचकुइयां पर वैश्य समाज के लोग एकत्रित होंगे। यहां से जुलूस के रूप में पुलिस कमिश्नरी (पुलिस लाइन) पहुंचकर घेराव किया जाएगा। इस मौके पर अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राकेश कांट्रेक्टर, रोशनलाल बाबूजी, भगवान रायपुरिया, निशा सिंघल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

यह हैं मांगें- 

  • विनोद गुप्ता हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।
  • हत्याकांड के षडयंत्र में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो।
  • कमला नगर और ट्रांस यमुना थाने के दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया जाए।
  • मृतक के परिवार को भरण पोषण के लिए 50 लाख का मुआवजा दिया जाए।
  • परिवार के सदस्यों को नौकरी दी जाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *